INC opposes Kumbh Mela – असम में सरकार द्वारा संचालित मदरसों को नवम्बर से घोषणा के बाद देश में मदरसा पर बहस छिड़ गई है। वहीं कांग्रेस अब मदरसे के जरिए हिन्दू रीति रिवाजों को बंद करने की माँग करने लगी है। ऐसा ही एक बयान कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता उदितराज ने दिया है। जिसमें उदितराज ने कहा कि “सरकारी पैसे से किसी धर्म की पढ़ाई नही की जाना चाहिए और न धार्मिक करम कांड हों।”
INC opposes Kumbh Mela

इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता ने कुंभ मेले का विरोध भी किया और कहा कि “सरकार का कोई धर्म नही होना चाहिए। इलाहबाद के कुंभ मेला में उप्र सरकार द्वारा 4200 करोड़ का खर्च भी नही करना चाहिए था।”
पूर्व कांग्रेस नेता का खुलासा-कांग्रेस को सद्दाम हुसैन ने लिया था लाखों बैरल तेल
राहुल प्रियंका सुविधावादी हिंदू: भाजपा INC opposes Kumbh Mela
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता उदितराज के इस बयान को भाजपा ने आड़े हाथों ले लिया।
पलटवार करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि “मित्रों ये है गांधी परिवार की सच्चाई,
पहले हलफनामा दे कर सुप्रीम कोर्ट में कहा था “भगवान श्री राम मात्र काल्पनिक है, उनका कोई अस्तित्व नहीं”
और अब प्रियंका वाड्रा जी का कहना है की कुंभ मेला भी बंद होना चाहिए!
तभी तो दुनिया कहती है राहुल और प्रियंका “सुविधा-वादी” हिंदू है।”
क्या है कुम्भ मेले का वैज्ञानिक महत्व जानकर होगे हैरान