Hindu Temple in Muslim Country : रूस और ईरान के बीच में स्थित मुस्लिम देश अजरबैजान में बने एक हिन्दू मंदिर है । यह मंदिर अजरबैजान देश के सुराखानी नामक स्थान पर बना है। यह मां भगवती का मंदिर है, इस मंदिर को यहां के लोग ‘आतिशगाह अथवा टेंपल ऑफ फायर’ के नाम से जानते हैं।
वीरान रहता है ये मंदिर
300 साल से ज्यादा पुराना ये मंदिर अपने भक्तों के लिए तरसता है। यहां ना तो कभी भक्तों का तांता लगता है ना ही मां के नाम के जयकारे लगते हैं। यहां कोई नहीं आता, यह मंदिर खाली ही रहता है।
यह भी पड़िए : नेपाल में मिली 26450 पुराणी विष्णु जी की मूर्ति : Kalpa Vigraha
निरंतर जलती ज्योत
यहां मां के नाम की ज्योत निरंतर प्ररजलित होती रहती है । जेसे हिमाचल प्रदेश में माँ ज्वाला एक मंदिर हैं जहाँ ज्योति जलती रेहती है वेसे ही यहाँ भी प्रजलित रहती है | ज्योत कैसे जल रही है यह कोई नहीं जानता। बताया जाता है कि इस मंदिर में एक त्रिशूल भी है, जो काफी पवित्र माना जाता है। Hindu Temple in Muslim Country
हिन्दू कारोबारियों ने बनवाया
कुछ साल पहले हिंदुस्तान के कारोबारी रूस और ईरान के बीच पड़ने वाले इस देश के इसी स्थान से होकर गुजरे थे। कहा जाता है कि इन्हीं लोगों ने मां भगवती का यह मंदिर बनवाया था।Hindu Temple in Muslim Country