Hindu temple in Islamabad : पाकिस्तान में हिन्दू धर्म के लोगों के लिए जीवन बिताना कितना मुश्किल है ये तो हम लोग जानतें ही है | पाकिस्तान में हिन्दू होने का मतलब है दुसरे दर्जे का नागरिक होना |
वहाँ पर न तो हिन्दुओं को अपने धार्मिक क्रिया कर्म करने की अनुमति है और न ही उन्हें अपने
हिसाब से जीने की | Hindu temple in Islamabad
उखाड़ फैंके गये मन्दिर के नींव पत्थर Hindu temple in Islamabad
अभी कुछ दिन पहले ही मीडिया में एक खबर चल रही थी कि पकिस्तान के इस्लामाबाद में
पहला हिन्दू मन्दिर बनने वाला है और इसके लिए इमरान खान की तारीफों के पुल बांधे जा रहे थे |
मन्दिर का नींव पत्थर भी संसदीय मानवाधिकार सचिव लाल चंद मलही द्वारा रखा जा चुका था |
लेकिन उसके बाद मन्दिर निर्माण का कार्य यह बहाना बनाकर रोक दिया गया कि पहले
मन्दिर का बिल्डिंग प्लान जमा करवाना होगा उसके बाद ही मन्दिर का निर्माण कार्य जारी रख सकतें है |
दूसरी ओर इमरान खान को समर्थन देने वाले पाकिस्तान मुस्लिम लीग- कुईद का कहना है कि मन्दिर का निर्माण इस्लाम के विरुद्ध है | Hindu temple in Islamabad
Shri Krishna temple which was about to be constructed , is demolished by local Teenage, in Islamabad.
If building a temple brings insecurity among our Muslims brthrs Faiths, we respect their faith and would want to build a temple after their faith gets stronger. #MandirTauBanega pic.twitter.com/pywcoJN15R
— Pak Hindus (@PakHindus) July 4, 2020
अभी इसी मन्दिर को लेकर सोशल मीडिया में एक विडियो चल रहा है जिसमें एक मुस्लिम
व्यक्ति मन्दिर के नीव पत्थरों को उखाड़ देता है | कहा जा रहा है कि यह वही स्थान है जहाँ
पर भगवन कृष्ण का मन्दिर बनना था | एक और सरकारी तौर पर मन्दिर के निर्माण कार्य
को रोक दिया गया है और दूसरी तरफ मन्दिर के नीवं पत्थर को तोड़ डाला गया |
इन सभी बातों से यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान में हिन्दुओं के क्या हालात है |
इसके साथ ही ओर भी घटनाएँ होंगी जो तो हमें पता भी नहीं चलती होगी | Hindu temple in Islamabad
Read this also : पकिस्तान से आये हिन्दू शरणार्थियों से मिलने पहुंचे शिखर धवन
Reference: theweek