Hindu girl kidnapped in Pakistan : पाकिस्तान में 1 और 12 हिंदू नाबालिग लड़की के
अपहरण का मामला सामने आया है। यह घटना 11 जुलाई को मीरपुर खास के नफीसा गांव में
घटित हुई जहां पर 12 साल की बच्ची का अपहरण कर लिया गया। Hindu girl kidnapped in Pakistan
कहा जा रहा है कि इसके पीछे मोहम्मद शौकत नाम के व्यक्ति के गैंग का हाथ है।
1/1
A 12-year-old Hindu Girl Momal Bheel D/o Molu Bheel is abducted by a gang lead by Muhammad Shoukat for Sexual Exploitation in Village Nafees Nagar, Mirpurkhas, Sindh-Pakistan. 11-7-2020 pic.twitter.com/3DE49YYvwL— Rahat Austin (@johnaustin47) July 12, 2020
इस घटना की जानकारी। राहत अस्टिन नाम के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने दी जो पाकिस्तान में है।
उन्होंने इस घटना के बारे में ट्वीट किया जिसमें लड़की के घरवाले सारी घटना को बता रहे हैं।
इस वीडियों में हिन्दू लोग बता रहें है कि किस तरह से पाकिस्तान के सिंध में हिन्दू लोगों की
बुरी हालत है | Hindu girl kidnapped in Pakistan
Read this also: सिंध का हिन्दू देवता जिसे मुस्लिम भी पूजते हैं
इससे पहले पाकिस्तान में इस्लाबाद में कृष्ण मन्दिर का निर्माण होना था लेकिन वहाँ की सरकार ने इसे
बनने नहीं दिया और वहाँ की मुस्लिम जनता भी मन्दिर के विरोध में खड़ी थी | Hindu girl kidnapped in Pakistan
मन्दिर के नीव पत्थरों को भी मुस्लिम लोगों द्वारा तोड़ा गया और वहाँ पर अज़ान भी पढ़ी गई |
सोचने वाली बात है कि हिन्दुओं के अपने देश भारत में हिन्दू सुरक्षित नहीं है तो पाकिस्तान जैसे
मुस्लिम देश में कैसे सुरक्षित रह सकते है | अपने ऊपर होने वाले इन्ही ज़ुल्मों के कारण ही पाकिस्तान
के हिन्दू लोग पलायन कर रहें है |
Reference : opindia