Harnek Singh Neki Attacked : फ़ोटो में जो इंसान है इनको न्यूजीलैंड में जान से मारने के लिए हमला 24 dec 20 को हुआ । इनका नाम है Harnek Singh . Harnek Singh Neki न्यूजी लैंड में एक रेडियो स्टेशन चलते हैं , पूरी दुनिया से लोग उनको सुनते हैं | इन्होने हमेशा खालिस्तानियो के विरुद्ध आवाज़ उठाई है |
क्यूँ हुआ हमला ? Harnek Singh Neki Attacked
इनपर हमला किया है खालिस्तानी मानसकिता के सिक्खों ने और बड़ी बात वो हमला भी सुरक्षित देश न्यूजीलैंड में किया गया है । हमला करने का कारण है इन्होंने आतंकवादी भिंडरेवाला की पोल खोली थी । Harnek Singh जी का कहना था कि भिंडरेवाला गुंडा है जिसने हजारों सिक्खों को मरवाया । ये सिक्खों के पाखण्ड पर भी खुलकर बोलते थे ?और कई मुद्दों पर सुधार करने के लिए आवाज उठाते रहे है ।
बात विचारक थी फिर तलवार क्यूँ ?
हालांकि हम इनसे धर्मिक मुद्दों पर पूर्ण सहमति नहीं रखते है लेकिन बुद्धि की बातें बुद्धि से करनी चाहिए नाकि तलवार से । ये किस गुरु ने कहा कि विचारों की असहमति होते ही किसी को मारने लग जाओ ? दोस्तो ये खालिस्तानि अब धर्म के नाम पर मुसलमानों की तरह कट्टरता फैला रहे है इनसे लोगों को बचाना है तो सबको इनकी सच्चाई और पर्दे पीछे का सच्च बताना ही पड़ेगा ताकि दोबारा 84 की तरह नरसंहार ना हो
सोशल मीडिया पर विरोध
अब असली मुद्दा समझिए Harnek Singh Neki पर हमला करने वालो को motivate करने वाले और उस हमले पर सोशल मीडिया में आकर डिफेंड करने वाले किसान आंदोलन में धन भेज रहे है और उसकी वीडियो भी अपलोड कर रहे है । यहीं विदेशी खालिस्तानी यहां के लोगो को भड़का रहे है उन्हें धन दे रहे है और विदेशों में भी वोही प्रदर्शन कर रहे है। ये तो आप 15 -20 मिनट की रिसर्च करके ही जान जाओगे । लेकिन सवाल ये उठता है कि केंद्र सरकार क्या कर रही है Harnek Singh Neki Attacked
खालिस्तानी रेफरेंडम 2020 की तैयारी
मुख्य बात ये है कि ये खालिस्तानी रेफरेंडम 2020 की सालों से तैयारी कर रहे थे लेकिन केंद्र में मोदी के आने से इनकी प्लानिंग बर्बाद हो गयी, फिर इन लोगों ने गरीब किसानों के सर पर बंदूक रखकर चला दी और उदाहरण आप सबके सामने है । ( हम किसानों के समर्थन में है लेकिन गद्दारों के नहीं ,किसानों के कई मुद्दे अपनी जगह ठीक है लेकिन उस आंदोलन में ये लोग घुस चुके है अंदर तक, इनसे बचना होगा ) Harnek Singh Neki Attacked