Gau Taskari in Himachal – हिमाचल प्रदेश को देव भूमि कहा जाता है
मगर अफ़सोस की बात यह है की इसी देव भूमि के एक गांव चुराह से खबर आ रही है की वहा से गौ
तस्करी हो रही है और प्रशासन मौन धारण कर बैठा हुआ है . चुराह की की ग्राम पंचायत जो की जम्मू
कश्मीर राज्य के बॉर्डर के साथ लगती है इसी रास्ते से गौ तस्करी की जा रही है .
Gau Taskari in Himacha

लोगो ने बताया की गौ तस्कर यहाँ से गौ को चुराकर जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में बेच रहे है और पिछले
महीने भी 30 – 40 गौ को चुरा कर जम्मू में बेच दिया गया है. लोगो ने बताया की इस बात की जानकारी
कई वार प्रशासन को दी गई और डिप्टी कमिश्नर चम्बा और प्रदेश के हेल्प लाइन नंबर पर भी फ़ोन किया
गया मगर उनकी तरफ से आज तक कोई करवाई नहीं हुई है. Gau Taskari in Himacha
अब लोगो ने चेतावनी दी है की अगर यहाँ गौ तस्करी बंद नहीं हुई तो लोग सड़को पर
उतरेंगे और इसकी जिमेवारी प्रशासन की होगी l Gau Taskari in Himachal
23 प्रमुख कारन क्यूँ गौ को माँ बोला जाता है ?