Pooja Bhatt : केरल में एक दुखद घटना हुई है जिसमें कुछ लोगों द्वारा गर्भवति हथनी को अनानास में पटाखे भर कर खिलाये गये जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई | लेकिन बॉलीवुड हमेशा की ही तरह इस पर भी हिन्दू धर्म को मानने वाले लोगों को अपने निशाने पर ले रहा है | पूजा भट्ट ने अपने ट्वीट में कहा कि “हम भगवान गणेश की पूजा करते हैं और हाथियों को मारते हैं और उनका दुरुपयोग करते हैं। हम भगवान हनुमान की आराधना करते हैं और बंदरों को जंजीरों में जकड़े हुए और अपमानजनक करतब करते हुए देखते हैं। हम देवी की पूजा करते हैं और महिलाओं का दुरुपयोग करते हैं और कन्या भ्रूण हत्या करते हैं”| Pooja Bhatt
Read This : मलप्पुरम , केरेला जहाँ हाथी को पटाखे खिलाये गये 70% जनसंख्या मुस्लिम
We worship Lord Ganesha and kill and abuse elephants. We worship Lord Hanuman & get pleasure out of watching monkeys being chained & performing degrading tricks. We worship and revere female goddesses and resent strength in women,abuse,maim them & practise female infanticide. 🙏
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) June 3, 2020
इस ट्वीट से साफ़ लगता है कि पूजा भट्ट ने किस बात को किस बात से जोड़ा है | बात तो हथनी के मरने की थी और जिन लोगों ने इस प्रकार का काम किया है उसका विरोध होना चाहिए और ऐसे लोगों को सज़ा भी मिलनी चाहिए | लेकिन आज इन बॉलीवुड वालों को बहुत करुणा आ रही है लेकिन जब इसी तरह से महाराष्ट्र में साधुओं की हत्या हुई तो इनकी करुणा कहा थी | जब उत्तर प्रदेश में चन्दन गुप्ता को गोली मार दी गई थी तब इनकी करुणा कहाँ थी | इनका ट्वीट तब नहीं आया जब एकता कपूर की वेब सीरीज में हमारे देश के जवानों का चरित्र खराब किया जाता है | Pooja Bhatt
Read This : एकता कपूर आई घुटनों पर , भाऊ से FIR वापिस करने के लिए सेटिंग करना चाहती है
इसके अलावा कश्मीर में से लाखों पंडितों का पलायन हुआ लेकिन आज तक इनके दिलों में उनके प्रति करुणा भाव नहीं जागा और न ही कभी इसके बारे में इन्होने ट्वीट किया है | आपको यह भी बता दे ही इनके पिता महेश भट्ट जाकिर नायक जो की एक आतंकवादी है उसके कई कार्यक्रमों में देखें गये है | इन सभी बातों से साफ़ होता है कि बॉलीवुड हिन्दू विरोधी है
Source : Opindia