France takes action against islamic organisations – ‘महजबी कट्टरता’ के खिलाफ विश्वयुद्ध कब ? पढ़िए फ्रांस के राष्ट्रपति ने क्या कहा…

France takes action against islamic organisations – फ्रांस में एक आतंकी ने हिस्ट्री टीचर की गला काटकर हत्या कर दी.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उसे घेर लिया और सरेंडर करने को कहा. लेकिन हमलावर ने
सरेंडर करने के बजाय अल्लाहू अकबर के नारे लगाने शुरू कर दिए. जिसके बाद पुलिस ने हमलावर को
गोली मार दी. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. France takes action against islamic organisations

क्यों की टीचर की हत्या ?

जानकारी के मुताबिक पेरिस के एक स्कूल में हिस्ट्री पढ़ाने वाले टीचर ने शुक्रवार को क्लास में छात्रों को
कार्टून दिखाकर उनसे पैगंबर मोहम्मद के बारे में चर्चा की थी. इसके बाद शुक्रवार शाम को स्कूल के बाहर
टीचर की गला काटकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और
हमलावर को घेर लिया. उसके सरेंडर न करने पर पुलिस ने गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो
गई. France takes action against islamic organisations

फ्रांस के राष्ट्रपति ने क्या कहा ? 

घटना की जानकारी मिलने के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रां घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा
कि हमारे एक नागरिक की हत्या कर दी गई. टीचर अपने छात्रों को क्लास में पढ़ा रहा था. अभिव्यक्ति की
स्वतंत्रता के बारे में बता रहा था. उसे बेरहमी के साथ मार दिया गया. मैक्रां ने कहा कि फ्रांस पर
इस्लामिक आतंकवाद का हमला हुआ है. टीचर इस्लामिक आतंकवादी हमले का शिकार बना है. उन्होंने
कहा कि इस्लाम ऐसा मज़हब बन चुका है, जिससे दुनिया में संकट है. इस मजहब को विदेशी प्रभाव से
मुक्ति पानी होगी. France takes action against islamic organisations

कट्टरवाद फैला रही 73 मस्जिद बंद कराई गई

इस्लामिक कट्टरता पर कार्रवाई करते हुए फ्रांस की सरकार जनवरी से अब तक देश में 73 मस्जिदों पर
ताला लगवा चुकी है. साथ ही विदेशी इमामों के फ्रांस आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. फ्रांस की
सरकार ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था से मजहब को दूर रखा जाएगा और वहां के तमाम इमामों को फ्रांसीसी
भाषा सीखनी होगी. France takes action against islamic organisations

क्या है नेहरु द्वारा अमरीकी राष्ट्रपति को भेजे पत्र का राज़ ?

क्या है नेहरु द्वारा अमरीकी राष्ट्रपति को भेजे पत्र का राज़

आशा है , आप के लिए हमारे लेख ज्ञानवर्धक होंगे , हमारी कलम की ताकत को बल देने के लिए ! कृपया सहयोग करें

Quick Payment Link

error: Copyright © 2020 Saffron Tigers All Rights Reserved