ford foundation funded kejriwal : आपको यह जानकर हैरानी होगी की केजरीवाल की NGO कबीर
को Ford Foundation द्वारा इतनी बड़ी रकम दी गई है | इसके भारत स्थित कार्यालय
के प्रभारी स्टेवन स्लोनिक ने भी इस बात को स्वीकार किया है | Ford Foundation ने सबसे पहले
2005 में केजरीवाल के NGO को 172000 डालर और दूसरी बार इस NGO को 2008 में 197000
डॉलर की सहायता की थी | इसके बार 2010 में भी पैसे दिए गये थे | उसके बाद कबीर NGO ने सहायता
की जरूरत नहीं होने की बात कही थी | उनका यह भी कहना था कि 2005 से दी जा रही सहायता उनको
सुचना के अधिकार हेतु अभियान चलाने के लिए दी जा रही रही | आपको यह भी ज्ञात होना चाहिए कि
2006 में Ford Foundation केजरीवाल को सम्मानित किया था |
ford foundation funded kejriwal
Ford Foundation का भारत में कार्य ford foundation funded kejriwal
- यह भारत में 1952 से कार्य कर रहा है , पहले यह योजना आयोग के साथ कम करता था |
- देश में रसायनिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए हरित क्रांति में इसने भूमिका निभाई थी |
- 1972 से इसने आन्दोलन संगठनो को सहायता करना शुरू कर दिया था |
- अब तक यह संस्था 3500 अनुदान कर चुकी है
- इसने 1250 संस्थाओं को 50.8 करोड़ अमरीकी डालर दान कियें है |
Read This: ये है पीरों और सुफिओं की सच्चाई
Ford Foundation का अमरीकी खुफिया संस्था CIA से सम्बन्ध
प्रोफेसर जेम्स पेटरस ने 2001 में The Ford Foundation and CIA नाम का एक लेख लिखा था |
उनका कहना था कि अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी CIA इस संस्था का उपयोग पैसों के हेर फेर के लिए करती है |
जिससे कि CIA को विदेशों में अपने कार्य करने में आसानी हो सके | 700 अनुदानों में 50 प्रतिशत अनुदान
की सहायता CIA द्वारा की गई थी | उनका कहना था कि इस संस्था ने विश्व के अनेकों संस्थाओं
को पैसे दिए है ताकि CIA देशों में बिना किसी रोक के कार्य कर सके |
इस संस्था पर अनेकों ऐसे ही आरोप है जो इसके सम्बन्ध CIA से होने का दावा करते है |
लेकिन ऐसी ही संस्था द्वारा केजरीवाल की संस्था को पैसे मिलना सोचने पर मजबूर कर देता है |
referene: news18india