fire in vaishno devi katra जम्मू और कश्मीर में माता वैष्णो देवी भवन के पास आग लग गई है.
यह आग माता वैष्णो देवी बोर्ड के कैश काउंटर के पास लगी है. घटना की सूचना पाकर
मौके पर स्थानीय प्रशासन पहुंचने की कोशिश कर रहा है.अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक
2 लोग आंशिक तौर पर जल गए हैं. एसएचओ भवन, सुमन मानहस और श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी को आग की लपटें बुझाने के दौरान लगी हैं. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है. fire in vaishno devi katra
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक आग लगने की वजह कैश काउंटर पर शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.
आग लगने की वजहों की जांच की जा रही है. आग लगने के घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने
की कोशिश की, हालंकि इस दौरान कैश काउंटर बुरी तरह से जलकर राख हो गया है.