Ekta Kapoor Apology : एकता कपूर पर आरोप था की उन्होनें अपनी वेब सीरीज के माध्यम से भारतीय सेना के जवानों की पत्नियों का अपमान किया है। देशभर में कड़ी आलोचना होनें के बाद एकता कपूर ने माफ़ी मांग ली है।
हाल ही में ALT Balaji ऐप पर टेलीविजन और फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर की वेब सीरीज XXX रिलीज हुई थी, इस वेब सीरीज के रिलीज होनें के बाद सोशल मीडिया पर एकता कपूर की जमकर आलोचना होनें लगी. Ekta Kapoor Apology
एकता कपूर ने कहा ” XXX वेब सीरीज से विवादित हिस्सा हटा दिया गया है , भारतीय सेना के अधिकारीयों की पत्नियों से भी माफ़ी मांगनें की तैयार हैं “ ये बातें एकता कपूर ने बीते शनिवार को जर्नलिस्ट शोभा डे से बातचीत के दौरान कही।
इससे पहले अपनी सफाई में एकता कपूर ने एक बयान जारी कर कहा की “ एक नागरिक और संगठन के तौर पर हम इंडियन आर्मी का बहुत सम्मान करते हैं. इसमें कोई शक नहीं है की, हमारी देखरेख और सुरक्षा में भारतीय सेना का अहम योगदान है. मैनें भारतीय सेना और उनकी पत्नियों से माफ़ी मांगती हूँ ” Ekta Kapoor Apology
Related News: एकता कपूर आई घुटनों में , भाऊ से FIR वापिस करने के लिए सेटिंग करना चाहती है
क्या है पूरा मामला
मामला यह है की, ALT Balalji App पर एक वेब सीरीज “ट्रिपल एक्स” (XXX) रिलीज हुई है, इस सीरीज की निर्देशक एकता कपूर ही हैं, इस सीरीज में दिखाया गया है की, सेना (Indian Army) का जवान जब बॉर्डर (Border) पर जाता है तो उस जवान की पत्नी का प्रेम-प्रसंग शुरू होता है, यही नहीं इस सीरीज में भारतीय सेना (Indian Army) की वर्दी के साथ एक अश्लील दृश्य भी दिखाया गया है|
इस वेब सीरीज के रिलीज होनें के बाद से बवाल मच गया है। कई राज्यों में एकता कपूर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई है।