Divya Sara Thomas
Divya Sara Thomas

हिन्दू मंदिर में जीसस-मैरी की तस्वीर लगाने के लिए ईसाई महिला SP ने बनाया दबाव ।

Divya Sara Thomas : एक नई पुलिस अधीक्षक (SP) दिव्या सारा थॉमस ( Divya Sara Thomas) कथित रूप से मंदिर में यीशु और मैरी की तस्वीर लगाने के लिए अंजनेय स्वामी मंदिर के पुजारी पर दबाव बना रही हैं।

बताया जा रहा है कि SP मंदिर में दर्शन करने आये थी |

अपने हाथों में जीसस और मैरी की तस्वीर लेकर खड़ी हो गई और पुजारी पे दबाव बनाने लगी । इनकी तस्वीर भी मंदिर परिसर मे लगाया जाए ।

पुजारी के ऐतराज जताते हुए और दबाव में आकर वर्जिन मेरी और जीसस की तस्वीर लगानी पड़ी।Divya Sara Thomas

यह घटना 5 अगस्त की ही बताई जा रही है, जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के स्वयंसेवकों ने भूमिपूजन की विशेष पूजा का आयोजन किया था।

Divya Sara Thomas Install Jesus Picture in Temple
Divya Sara Thomas Install Jesus Picture in Temple

ज्योतिलिंग भीमाशंकर में क्यूँ लगे हैं क्रॉस वाले घंटे ? Chimaji Appa

इस अनुष्ठान के बाद ही मंदिर में जीसस और मैरी की तस्वीर लगाने की घटना सामने आई है। मंदिर में जीसस और मैरी की तस्वीरें लगाने की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं। Divya Sara Thomas

कौन दिव्या सारा थॉमस

  • दिव्या सारा थॉमस , 2013 के कर्नाटक बैच की आईपीएस अधिकारी है ,
  • जुलाई माह में कर्नाटक चामराजनगर में पहली महिला पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार सँभाला था।
  • वह पहले बेंगलुरु में केंद्रीय सशस्त्र रिजर्व बल में डीसीपी के पद पर थीं और धर्म से ईसाई है ।

 

Divya Sara Thomas Install Jesus Picture in Temple
Divya Sara Thomas Install Jesus Picture in Temple

Source : OPIndia

आशा है , आप के लिए हमारे लेख ज्ञानवर्धक होंगे , हमारी कलम की ताकत को बल देने के लिए ! कृपया सहयोग करें

Quick Payment Link

error: Copyright © 2020 Saffron Tigers All Rights Reserved