Divya Sara Thomas : एक नई पुलिस अधीक्षक (SP) दिव्या सारा थॉमस ( Divya Sara Thomas) कथित रूप से मंदिर में यीशु और मैरी की तस्वीर लगाने के लिए अंजनेय स्वामी मंदिर के पुजारी पर दबाव बना रही हैं।
बताया जा रहा है कि SP मंदिर में दर्शन करने आये थी |
अपने हाथों में जीसस और मैरी की तस्वीर लेकर खड़ी हो गई और पुजारी पे दबाव बनाने लगी । इनकी तस्वीर भी मंदिर परिसर मे लगाया जाए ।
पुजारी के ऐतराज जताते हुए और दबाव में आकर वर्जिन मेरी और जीसस की तस्वीर लगानी पड़ी।Divya Sara Thomas
यह घटना 5 अगस्त की ही बताई जा रही है, जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के स्वयंसेवकों ने भूमिपूजन की विशेष पूजा का आयोजन किया था।

ज्योतिलिंग भीमाशंकर में क्यूँ लगे हैं क्रॉस वाले घंटे ? Chimaji Appa
इस अनुष्ठान के बाद ही मंदिर में जीसस और मैरी की तस्वीर लगाने की घटना सामने आई है। मंदिर में जीसस और मैरी की तस्वीरें लगाने की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं। Divya Sara Thomas
कौन दिव्या सारा थॉमस
- दिव्या सारा थॉमस , 2013 के कर्नाटक बैच की आईपीएस अधिकारी है ,
- जुलाई माह में कर्नाटक चामराजनगर में पहली महिला पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार सँभाला था।
- वह पहले बेंगलुरु में केंद्रीय सशस्त्र रिजर्व बल में डीसीपी के पद पर थीं और धर्म से ईसाई है ।

Source : OPIndia