Disrespected Lord Shri Ram 2 – दशहरे के दिन अमृतसर के माना वाली में भगवान श्रीराम जी का पुतला जलाया गया था.
जिसके बाद पंजाब में हिन्दू समाज बहुत रोष देखने को मिला था आखिर होगा भी क्युना प्रभु राम ही तो
हमारे देश की आत्मा है वो है तो हम है . Disrespected Lord Shri Ram 2
जिन लोगो ने प्रभु श्री राम जी का पुतला जलाया था उन लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है और
हिन्दू संगठनों ने घटना सथल पर पहुंच कर उस राख को उठा कर जालपरवा किया साथ ही वहा के
एस.एस.पी.देहाती ध्रुव दहिया ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि श्री राम जी की फोटो लगा एक
पुतला जलाया गया था। जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए एस.एस. पी. देहाती द्वारा मामले की जांच के आदेश
दिए गए थे। इस सबंध में थाना लोपोके में 27 अक्तूबर को जुर्म 295 ए ,298 ,149 आई पी सी और 66
आई टी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था और आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की गई ।देर
रात मामले में मुख्य आरोपी अंग्रेज़ सिंह पुत्र चन्नण सिंह निवासी मानांवाला ,विक्की पुत्र तरसेम सिंह निवासी
मानांवाला ,अंग्रेज़ सिंह पुत्र तरसेंम सिंह निवासी मानांवाला औऱ अशोक मसीह पुत्र शेरिफ मसीह निवासी
मानांवाला को गिरफ्तार किया गया है। Disrespected Lord Shri Ram 2
एस.एस.पी. देहाती ने कहा कि इस मामले में मुख्य आरोपी अंग्रेज सिंह जो वीडियो में बोलता दिखाई दे रहा
है और उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान अन्य
आरोपियों की शमूलियत आयेगी उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। लोगों को अपील करते उन्होंने ने
अमन शांति बनाए रखने और पंजाब पुलिस पर भरोसा रखने के लिए कहा। Disrespected Lord Shri Ram 2
Disrespected Lord Shri Ram – पंजाब में जलाया श्री राम जी का पुतला, माहौल ख़राब करने की बहुत बड़ी साजिश