Cow slaughtering and Religion Conversion bill in haryana : मेवात हरयाणा में जबसे 2500 गौ कि लाशें बरामद हुईं हैं तब से खट्टर सरकार सक्रीय हो गई है , उन्होने लव जिहाद – धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाने का मन बना लिया है |
गौकशी के खिला पहले से ही कानून है उसको कठोर बनाने का कदम उठा रहे हैं |
बता दें कि सीएम खट्टर ने मंगलवार की बैठक में मेवात में धर्म परिवर्तन जैसी घटनाओं को रोकने के लिए घोषणा की थी कि वह धर्म स्वतंत्र विधेयक नियम लेकर आएँगे, ताकि धर्म परिवर्तन के मामले में मजबूती व सख्ती से कार्रवाई हो सके।
VHP कि प्रेस रिलीज़
प्रेस रिलीज में VHP ने हिन्दू समाज, मीडिया चैनलों तथा अन्य सहयोगियों की एकजुटता को नमन किया। साथ ही विहिप के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेन्द्र जैन ने आशा जताई कि मुख्यमंत्री की ओर से इन घोषणाओं पर जल्द अमल होगा। ताकि पीड़ित समाज संतोष अनुभव कर सकें। Cow slaughtering and Religion Conversion bill in haryana
यह भी पड़िए : मेवात ,जमालगढ़ में 2500 गाय की खालें मिली – पुलिस की तलाशी ।
बता दें कि मेवात में लव जिहाद , हिन्दू लड़किओं को उठाना , गौ कतल , आंतकवादी संगठनो कि मदद करना जेसे आम बात हो राखी थी | कल सचिवालय के सभागार में हुई बैठक के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हिंदू समाज की पीड़ा को समझते हुए कुछ घोषणाएँ की।
जिनके बाद मेवात के हिंदुओं के लिए आवाज उठाने वालों में संतोष दिखा।
ये घोषणाएँ निम्नलिखित हैं –
- धर्मांतरण व लव जिहाद को रोकने के लिए धर्मांतरण विरोधी कानून बनाया जाएगा।
- गोकशी के मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुना जाएगा। गौ हत्यारों को कड़ी सजा दिलवाने के लिए यदि आवश्यकता होगी तो वर्तमान कानून में आवश्यक संशोधन किया जाएगा।
- नूँह (मेवात) में RRB की बटालियन स्थापित की जाएगी, जिससे मेवात में कानून का राज्य पुन: स्थापित करने में सहायता मिल सके।
- हिंदुओं के धार्मिक व सार्वजनिक संपत्तियों पर से कब्जा हटाकर उनके लिए एक बोर्ड बनाया जाएगा, जो इन संपत्तियों की देखभाल व सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।
विश्व हिंदू परिषद ने इस घोषणाओं के बाद इसे हिंदू समाज की विजय बताया है। साथ ही सीएम खट्टर से उम्मीद की है कि अपनी घोषणाओं पर वह जल्द अमल करेंगे। Cow slaughtering and Religion Conversion bill in haryana
प्रेस वक्तव्य:
मेवात के हिन्दुओं को अब मिलेगी मुक्ति, घोषणाओं पर अमल शीध्र हो: @drskj01 pic.twitter.com/kHduevP2Wk— Vishva Hindu Parishad -VHP (@VHPDigital) June 17, 2020