Conspiracy against India
Conspiracy against India

Conspiracy against India – हिंदुस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी साजिश ‘ गजवा-ए-हिंद ‘

Conspiracy against India –  हिंदु दुनिया के 110 से ज्यादा देशों में रहते हैं | लेकिन इसे मानने वालों की सबसे बड़ी आबादी भारत और नेपाल में रहती है. नेपाल कभी दुनिया का एक मात्र हिंदू राष्ट्र हुआ करता था लेकिन 2008 में नेपाल के संविधान में बदलाव
करके उसे धर्म निरपेक्ष देश का दर्जा दे दिया गया.

सविधान में केसे जूडा सेक्युलर शब्द

1977 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भारत के संविधान में भी 42वां संशोधऩ करके प्रस्तावना में Secular शब्द जोड़ दिया था.
यानी पिछले कुछ दशकों में भारत और नेपाल जैसे देशों के बहुसंख्यक हिंदुओं पर तो धर्म निरपेक्षता की
जिम्मेदारी डाल दी गई. जबकि मुसलमान देश Secular से Islamic repblic या Islamic को राष्ट्र धर्म
मानने वाले देश में बनते गए. Conspiracy against India 

Conspiracy against India
Conspiracy against India

जानिए गजवा-ए-हिन्द क्या है।

पहले तो यह जाने की गजवा-ए-हिन्द का मतलब क्या है, काफिरों को जीतने के लिए किये जाने वाले
युद्ध को “गजवा” कहते हैं और जो इस युद्ध में विजयी रहता है उसे “गाजी” कहते हैं, जिस भी आक्रान्ता
और अक्रमंनकारी के नाम के सामने गाजी लगा हो या जिसे गाजी की उपाधि दी गयी हो निश्चय हो वह
हिन्दुओ का व्यापक नर संहार करके इस्लाम के फैलाव में लगा था। Conspiracy against India 

हम हिन्दुओ की सबसे बड़ी कमजोरी है की हम धर्म के बारे में बहुत कम जानते हैं और अपने को सेकुलर कहते है और सेकुलर का मतलब भी नहीं जानते। एक मुस्लिम अपने को कभी भी सेकुलर नहीं कहता है, चाहे वह नेता हो या आम नागरिक , हां, वह हिन्दू
भीड़ में सेकुलर बनने का महत्व का भाषण जरुर देता है। Conspiracy against India 

बांग्लादेश में गिरती हिन्दुओं कि जनसँख्या 25% से 9% प्रतिशत : मानवाधिकार

गजवा-ए-हिन्द का मतलब है की भारत में सभी गैर मुस्लिमो पर इस्लामिक शरिया कानून लागु करना
जिसके लिए या तो इनको मारकर ख़तम कर दो या इनको इस्लाम स्वीकार कराओ या उन्हें तब तक
जिन्दा रखो जब तक अपनी कमाई का एक हिस्सा “जजिया कर” के रूप में इस्लामिक सरकार को देते रहे
जैसा मुग़ल करते रहे। Conspiracy against India 

आशा है , आप के लिए हमारे लेख ज्ञानवर्धक होंगे , हमारी कलम की ताकत को बल देने के लिए ! कृपया सहयोग करें

Quick Payment Link

About saffron

Check Also

yashpal betray pandit azad

पं चंद्रशेखर आज़ाद का मुख्बीर , जो आजाद भारत में पदम् विभूषण से नवाजा गया

चंद्रशेखर आज़ाद बहुत चतुर-चालाक थे। वेश बदलने में वो इतने माहिर थे कि अंग्रेजों के …

error: Copyright © 2020 Saffron Tigers All Rights Reserved