Christian policemen beat sadhu : साधु को पूजा पाठ करने के लिए क्रिस्चन दरोगा ने बुरी तरह पीटा, आहत साधु ने करी आत्महत्या कहा पहनावे की वजह से जलील करता था . . .
दक्षिण भारत स्थित तमिल नाडु में एक साधु को पुलिस ने हिन्दू होने के लिए पीट पीट कर जलील किया
तो साधू ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी। घटना तमिल नाडु के सेलम जिले के थेवूर गाँव की है
जहां 40 वर्षीय सरवणं ने पुलिस की पिटाई व हिन्दू होने के कारण जलील होने के बाद अपनी जान दे दी।
सरवणं ने आत्महत्या करने से पहले बनाये अपने एक वीडियो में इस बात का खुलासा किया कि
SI एंथोनी माइकल ने उसे थाने ले जाकर बुरी तरह पीटा था व उसके हिन्दू पहनावे पर उसे जलील भी किया था
जिससे वह बहुत आहत हो गया।
आगे वीडियो में साधू ने बताया कि दरोगा ने उसे शुभ दिनों के अवसर पर भक्तो को
कलावाबांधने व पूजा पाठ करने के लिए मारा था। christian policemen beat sadhu
षड्यंत्र: ईसाई मिशनरियों ने की थी भारत के विभाजन की कोशिश
वहीं थाने में ले जाकर सबने उसको उसके पहनावे के लिए बेहद जलील किया था।
दरोगा ने उसे अर्ध नग्न होने वाला कहकर पुरे कपडे उतारने के लिए भी उकसाया था।
साधु ने आगे बताया कि इतना जलील होने के बाद व जी नहीं पायेगा इसलिए अपने प्राण त्याग रहा है।
साथ ही मरने से पहले साधु ने वीडियो के माध्यम से दरोगा को श्राप भी दिया था।
तमिल भाषा में बनाई गयी इस वीडियो में साधु का दर्द भी आसानी से देखा जा सकता था।
पुलिस द्वारा आत्महत्या का कारण जहर खाना बताया जा रहा है जिसका शव पुलिस ने मौजूदा जगह से ही प्राप्त किया था।
Who is Naga Sadhu ? आखिर कौन होते हैं नागा साधु ?
दक्षिण भारत स्थित तमिल नाडु में एक साधु को पुलिस ने हिन्दू होने के लिए पीट पीट कर जलील किया