Changes in Bollywood : जी बहुत से गंदे बदलाव आए हैं – पहले बॉलीवुड भारतीय संस्कृति और समाज का प्रतिनिधित्व करता था। अभिनेत्रियां शालीन होती थीं। जमीन से जुड़े रहने के बावजूद उनमें एक क्लास होता था। जैसे आप ऐश्वर्या राय की ये वाली तस्वीर देखिए –
- मिस वर्ल्ड होने के बावजूद शालीनता से जमीन पर बैठ कर खाना खा रही हैं।
- ये प्रमाणित करना है कि वह उस ओहदे कि हकदार हैं।
फेमिनिज्म : Changes in Bollywood
- आज की अभिनेत्रियां तो फेमिनिज्म के आड़ में केवल फूहड़ता और गाली गलौज करती हैं।
- इस सूची में तो सबसे पहला नाम आता है सोनम कपूर और स्वरा भास्कर का हाँलाकि अब ऐश्वर्या भी वैसी ही हो गयी है।
और स्टैंडर्ड तो ऐसे बनती है मानो चांद से उतरी हों।
- जैसे अभी कुछ दिन पहले कपिल शर्मा के शो में आज की दो अभिनेत्रियां आई हुई थी।
- इनको इतना भी नहीं पता था कि भिंडी और पालक किसे कहते है आप ही सोचो इनसे क्या प्रेरणा मिलेगी।
- एक और मुख्य बदलाव जो आया है वो ये है कि बॉलीवुड में पारिवारिक फिल्में बनना बंद हो चुकी है –
पहले बॉलीवुड की फिल्में हमारे इमोशंस को कंट्रोल कर लेते थे। बागबान जैसी फिल्में देख कर तो अपने आप आंखो से आंसू निकल आते थे।
बॉलीवुड का काला सच – Reality of Bollywood
- अब रोमांटिक फिल्मों के नाम पर सिर्फ डबल मीनिंग जोक्स और वल्गर सीन होते हैं।
कॉमेडी फिल्मों का भी वही हाल है।
पहले जॉनी लीवर जैसे कॉमेडियन बिना किसी अपशब्द का प्रयोग किए हंसा हंसा कर रुला देते थे।
- आज की बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्में तो एडल्ट फिल्म ज्यादा लगते हैं।
- जो आखिरी चीज बची थी वो थे गाने –
- पर नेहा कक्कर और बादशाह जैसे ऑटो ट्यूनेरों ने बची हुई नाव भी डूबा दी।
Changes in Bollywood