caste system originated through bible : वैसे तो हिन्दुओं को अन्य पन्थो के लोग
जाति व्यवस्था पर बिना जाने ही कटाक्ष करते है लेकिन आज हम आपके सामने बाइबिल को
लेकर बड़ा खुलासा करने जा रहे है | caste system originated through bible
बाइबिल में जाति व्यवस्था का वर्णन caste system originated through bible
बाइबिल के अनुसार पुराने समय में बहुत बड़ी बाढ़ आई थी | इस बाढ़ के बाद नोहा की पीढ़ी
ने दुनिया में मानव सभ्यता की शुरुआत की थी | इसी के अनुसार नोहा के तीन पुत्र थे , हैम . शेम और जपहेथ | हैम अपने पिता नोहा की नग्नता पर हसा और नोहा ने अपने इस अपमान पर हैम को श्राप
दिया कि हैम की आने वाली पीढ़ी हैम के अन्य दो भाईयों की पीढ़ियों की गुलामी करेगी |
जब यूरोप ने विश्व के अनेकों क्षेत्रों पर अधिकार जमाया तो उनका सामना अनेकों तरह
की संस्कृति से हुआ | बाइबिल की इसी थेओरी के आधार पर ही विश्व को जाति व्यवस्था में बांटा गया था |
यूरोप के विचारकों ने काले रंग के लोगों को हैम का वंशज करार दिया और उनको गोरों
की गुलामी के लिए ही बनाया गया है , मान लिया गया | इसके अलावा काले लोगों को
असभ्य , अनपढ़ , और मंदबुद्धि का कहा गया caste system originated through bible
1517 से 1840 के बीच लगभग 2 करोड़ अफ्रीकी लोगों को पकड़कर अमेरीका भेजा गया
और उन्हें गुलाम बनाया गया | गुलामी की इस प्रथा का आधार बनी बाइबिल का यही हैम वाला श्राप |
Read This Also : कैसे विदेशी ख़ुफ़िया एजेंसी ने भारत में बढ़े पदों पर बिठाये थे अपने लोग
इसी थेओरी पर आधारित कुछ लेख
1843 में Slavery as it Relates to the Negro or the Africans race नामक एक पुस्तक Josiah Priest द्वारा लिखी गई थी जिसमें काले लोगो की गुलामी को सही कहने के लिए फिर से नोहा के उसी श्राप का तर्क दिया गया | इस पुस्तक को बाद में Bible Defense of Slavery कहा जाने लगा | कमाल की बात थी कि ऐसी पुस्तक 1843-1845 के बीच best Seller रही | caste system originated through bible
1895 में Troup Taylor ने एक Pamphlet लिखा जो बहुत ही प्रशिद्ध हुआ | इसका Title था The Prophetic Families or The Negro -His origin , Destiny and Status | इसमें कहा गया था कि कैसे हैम को श्राप मिला | इस प्रकार हम देखतें है कि जाति व्यवस्था का आधार हिन्दू न हो कर बाइबिल ही है | caste system originated through bible
Source : Book, Breaking India ,Writer : Rajiv Malhotra