Bulldozer run on illegal possession – उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।
टीम ने वन विभाग की 98 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए गांव बिहारगढ़ स्थित
पीर खुशहाल की चिल्लागाह पर जेसीबी चलाकर ध्वस्तीकरण किया। पीर खुशहाल की
पत्नी ने विरोध किया तो प्रशासन ने हाईकोर्ट और नियम का हवाला दिया और जमीन
खाली करने को कहा। चिल्लागाह की आरामगाह में दस कमरों के आगे बने बरामदे और
आगे के हिस्से को गिराने के बाद टीम लौट गई। Bulldozer run on illegal possession
यह है मामला
गांव बिहारगढ़ में एक नवंबर 1975 को खसरा नंबर
353 और 354 की 6.52 हेक्टेयर वन विभाग की जमीन सूफी
मोहम्मद खुशहाल पुत्र बहादुर खां को 30 साल के लिए आवंटित की गई थी।
जमीन के आवंटन का समय 31 अक्तूबर 2005 को पूरा हो चुका है। Bulldozer run on illegal possession
लीज समाप्त होने के बाद भी सोया रहा वन विभाग
पीर खुशहाल को आवंटित जमीन की लीज का समय 15 साल
पहले पूरा होने के बाद भी वन विभाग ने जमीन को खाली कराने का प्रयास नहीं किया।
केंद्रीय पशुधन राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने इस मामले में
संजीव बालियान ने डीएम को पत्र लिखकर सरकारी जमीन खाली कराने के लिए कहा।
इसके बाद प्रशासन ने जमीन खाली कराने की प्रक्रिया शुरू की। Bulldozer run on illegal possession