Break shivling in ranchi – रांची के अपर बाजार के रंगरेज गली में भगवान शिव शंकर के मंदिर में
शिवलिंग को बुधवार की रात में कुछ असमाजितक तत्वों ने तोड़ दिया है.
सुबह जब लोगों को इसके बारे में जानकारी हुई तोव वहां पर भीड़ जुट गई.
जानकारी के मुताबिक मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन कर रही है. पुलिस घटनास्थल के
आसपास सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश हैं. Break shivling in ranchi
यह घटना सुबह 6.30 से सात बजे के बीच की बताई जा रही है। सुबह मंदिर के पुजारी पूजा करने के बाद
निकले। इसके कुछ देर बाद लगभग आठ बजे किसी ने देखा कि शिवलिंग टूटा हुआ है। शिवलिंग को टूटा
देख लोग जुटने लगे और देखते ही देखते हंगामा हो गया। Break shivling in ranchi
इसके बाद जैसे ही कोतवाली पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने पहुंचते ही छानबीन शुरू कर दी। इस
दौरान पुलिस ने मंदिर के बगल वाले दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो पाया कि सुबह 6.30 से
7 बजे के बीच मंदिर में एक लड़का आया और उसने पत्थर चलाया। बताया गया कि युवक देखने में
मानसिक रूप से विक्षिप्त या नशे में धुत लग रहा था। Break shivling in ranchi