Beef found in Haryana – भारत में गौ तस्करी और गौ हत्या थमने का नाम नहीं ले रही ।
रोजाना हमें भारत के किसी ना किसी राज्य से तस्करी की खबरे सुनने को मिल रही है ।
अभी ताजा मामला हरयाणा के यमुना नगर का है।
गौ रक्षको ने यमुना नगर में काफी मात्रा में गौ मास बरामद किया है ।Beef found in Haryana
बताया जा रहा है की यह गौ मास दिल्ली और चण्डीगढ़ के कई बड़े होटलो में सप्लाई होना था ।

गौ मास को दो बड़ी पानी की टंकी में रखा गया इसके साथ कुछ छोटे लिफाफों में भरा गौ मास मिला है ।
सूत्रों से पता चला है की इन गौ मास के पैकेट को होटलो में भेजा जाना था ।
बता दे की गौ रक्षा दल हरयाणा ने कल देर रात एक घर पर छापा मारा था ।
Beef found in Haryana
Gauraksha Haryana Yamuna Nagar ne Yamuna Nagar k Dyamla me Delhi Chandigarh k badde badde hotlo ki dimand par Gau vadh karke saplaai k lie mit pack Kate kashaai pakdde .
Posted by Gauraksha Haryana on Wednesday, September 2, 2020
गौरक्षा हरयाणा के फेसबुक पेज ने एक वीडियो उपलोड की है जिसमे आरोपी स्वीकार कर रहा है की यह गौ मास है ।
सैफरन टाइगर के टीम मेंबर ने जब गौ रक्षा दल यमुना नगर के प्रधान से बात की तो उन्होंने बताया की
हमारी टीम के सात लोग छापा मारने गए थे ।
माकन में तीन लोग थे उसमे दो स्थानीय और एक सहारनपुर से बताया जा रहा है ।
आरोपिओ पर FIR दर्ज करवा दी गई गई । Beef found in Haryana
23 प्रमुख कारन क्यूँ गौ को माँ बोला जाता है ?
इस घटना से लोगो में काफी रोष है लोगो ने कहा की सरकार जल्द से जल्द गौ हत्या को बंद करवाए
और आरोपिओ को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये । Beef found in Haryana