Bangladesh islamic extremists कई इस्लामी कट्टरपंथी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के डासना इलाके में स्थित
शिव-शक्ति पीठ के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ भड़काऊ बाते बोल रहे है l
उन्हें बराबर हत्या की धमकी दे रहे हैं। इसी क्रम में इस बार एक ऐसा वीडियो सामने आया है
जिसमे एक कट्टरपंथी मौलवी ने यति नरसिंहानंद के बयान को कोरोना की वजह से हो रही
मौतों कि वजह बताया है। Bangladesh islamic extremists
दरअसल, इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। वीडियो में बांग्लादेशी
मौलवी के साथ खड़े होकर लोग विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में मौलवी कह रहा है कि
आज बांग्लादेश के दिनाजपुर में जुमे की नमाज के बाद वे लोग इकट्ठे हुए हैं।
इससे पहले वो माइक लेकर कुछ आयतें भी पढ़ता है। Bangladesh islamic extremists
मौलवी आगे कहता है कि भारत सरकार से हम ये कहना चाहते हैं कि सुन लीजिए,
ये सिर्फ हम नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोग कह रहे हैं। आज जिस तरह से वहाँ कोरोना से
लोग मारे जा रहे हैं और श्मशान घाट में चिता जलाने के लिए जगह नहीं मिल रही है-
इसकी प्रमुख वजह ये हिंदुत्ववादी हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह इस्लाम की मुखालफत और रसूल अल्लाह की शान में गुस्ताखी है।
हालाँकि, ये साफ़ नहीं है कि ये वीडियो कब का है।
कश्मीर वाली स्थिति हुई बंगाल की , बीजेपी कार्यकर्ता असम की ओर कर रहे पलायन!