Attack on BJP MLA पंजाब के मलोट शहर में अबोहर के बीजेपी विधायक
अरुण नारंग के साथ आंदोलनकारी किसानों ने जमकर बदसलूकी की है.
बीजेपी विधायक अरुण नारंग मलोट में सभा करने गए थे लेकिन वहां पहले से मौजूद
किसानों ने उनके साथ मारपीट की. उनके कपड़े फाड़ दिए.
उनके चेहरे पर कालिख तक पोत दी. Attack on BJP MLA
हालांकि विधायक अरुण नारंग को भाजपा कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी उन्हें एक पास की दुकान में ले गए।
बाद में नारंग जैसे ही दुकान से बाहर आए तो लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनपर हमला कर दिया।
इस हमले में अरुण नारंग के कपड़े पूरी तरह से फट गए।
बाद में पुलिस ने नारंग को भीड़ से बचाया लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग उन्हें गाली देते रहे और
पीटते रहे। अरुण नारंग के अलावा कुछ और नेताओं को भीड़ के गुस्से का सामना करना पड़ा।
इतना ही नहीं नाराज लोगों ने भाजपा कार्यालय पर भी हमला कर दिया। Attack on BJP MLA