Attack in Ganesh festival program – भारत में आज-कल हिन्दू त्योहारो में
कटरपंथी विचारधारा के लोग अशांति फैलाने का हर सम्भव प्रयास करते है ।
अभी मिली जानकारी से पता चला है की तमिलनाडु के रामनाथपुरम में गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाते
वक़्त कट्टरपंथियों ने जुलुस में शामिल लोगो पर हमला कर दिया । Attack in Ganesh festival program
इस हमले में अरुण कुमार नाम के एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी।
बताया जा रहा है की यह हत्या दिन के समय हुई है ।Attack in Ganesh festival program
जब लोग आपने प्रभु की भक्ति में लीन थे तो कटरपंथीओ ने उन पर हमला कर दिया ।

बताया जा रहा है की जुलूस शांतमय तरीके से निकल रहा था जिसमे लोग प्रभु का गुणगान कर रहे थे
तभी कुछ कट्टरपंथियों ने जुलूस पर हमला कर दिया और अरुण कुमार की बेरहमी से हत्या कर दी।
कथित तौर पर कट्टरपंथियों ने रामनाथपुरम के कलार स्ट्रीट पर गणेश चतुर्थी का नेतृत्व करने की वजह
से अरुण कुमार और किशोर पर जानलेवा हमला किया। Attack in Ganesh festival program
जिसमें अरुण कुमार की मृत्यु हो गई है और किशोर जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।
इस घटना के बाद लोगो में काफी रोष है। लोग अरुण कुमार के लिए न्याय की माँग कर रहे हैं।
इसके साथ ही वो हमले को अंजाम देने वाले कट्टरपंथियों की गिरफ्तारी और मामले में जाँच की माँग भी कर रहे हैं।
Ramanathapuram, TN : Arunkumar was enjoying his Ganesha procession, what he didn't know was that peacefuls had a different plan for him & hacked him to death in broad daylight.
No media or any Dravidian political party has condemned it. TN is now next Kerala.#HindusInDanger pic.twitter.com/RN3Ip0SyKm
— अरुन् पुदुर् (@arunpudur) September 1, 2020
एक सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना के वारे में लिखा है,
“तमिलनाडु के रामनाथपुरम में अरुण कुमार गणेश जुलूस का आनंद ले रहे थे,
उन्हें पता नहीं था कि ‘शांतिपूर्ण’ लोगों के पास उनके लिए एक अलग योजना थी,
जिन्होंने दिन के उजाले में उनकी हत्या कर दी।
किसी भी मीडिया हाउस या किसी भी द्रविड़ राजनीतिक दल ने इसकी निंदा नहीं की।
तमिलनाडु अब अगला केरल है।” Attack in Ganesh festival program