बॉलीवुड का हिन्दू विरोधी चेहरा आये दिनों उभर के सामने आ रहा है । प्रकाश झा अपनी नई सीरीज ‘आश्रम’ लेकर आ गया है । इसमें वे एक हिन्दू सन्यासी को विलेन बना कर अपराधी , बलात्कारी , कुकर्मी दिखाया गया है | Ashram Web Series
क्या है इस वेब सीरीज में ?
सीरीज की मुख्य भूमिका बॉबी देओल की है, जिन्होंने एक हिन्दू बाबा का किरदार निभाया है। इसके ट्रेलर की शुरुआत में ही बाबा का भव्य आश्रम दिखाया जाता है, जहाँ वो कह रहा होता है, “ एक रूप, महास्वरूप! मैं आप सबको मोक्ष की राह पर लेकर जाऊँगा। जापनाम! जापनाम!”
इसके बाद बाबा और आश्रम की भव्यता और जनता में उनके प्रभाव को लेकर ये दिखाया जाता है कि अंधविश्वासी है।
इन 14 कारणों के कारण हो रहा है पतालोक वेब सीरीज का विरोध ।
क्यूँ है ट्रेलर हिन्दू विरोधी ?
ट्रेलर में ‘हमारे देश में जब लोग विश्वास करना शुरू करते हैं तो बाढ़ सी आ जाती है” डायलॉग के जरिए ये दिखाने की कोशिश की गई है कि हिन्दुओं में साधु-संतों के सारे शिष्य या अनुयायी मूर्ख होते हैं। बाबा को अलग-अलग तरीके से दिखाया गया है।
- बाबा को सिंहासन पर बैठे और लोगों को उसका पाँव छूते दिखाया गया है।
- एक व्यक्ति कहता है कि जब तक बाबा जैसे लोग हैं, हमारे समाज को आगे जाने से कोई नहीं रोक सकता।
Ekta Kapoor Apology From Army – एकता कपूर ने मांगी माफ़ी
- इसके बाद फिर बॉलीवुड के उसी घिसे-पिटे ढर्रे पर चलते हुए कहानी में कुछ राजनेताओं की एंट्री होती है
- बाबा के बारे में राजनीतिक हलकों में चर्चा होती है।
- साथ ही बाबा के डायलॉग ‘मैं उपदेश नहीं, सन्देश देता हूँ – शांति का‘ के जरिए उसे डरावना दिखाने का प्रयास किया गया है।
- इसके बाद बाबा को ‘गॉडमैन’ की जगह ‘कॉनमैन’ कह कर बताया गया है कि वो कितना बड़ा अपराधी है। Ashram Web Series
क्यों खटका ट्रेलर ?
- दिलचस्प बात ये है कि बाबा को दिखाया तो गया है सूफी वाले लुक्स में लेकिन आश्रम में यज्ञाग्नि, शुद्ध हिंदी
- उसके अनुयायियों को देख कर स्पष्ट पता चलता है कि ये सीरीज हिन्दू साधु-संतों को बदनाम करने के लिए बनाई गई है।
- इसके बाद बाबा को बलात्कारी और खूनी दिखाया जाता है।
- 9 लड़कियाँ गायब होती हैं और बाबा को अव्वल दर्जे का व्यभिचारी दिखाया जाता है, जो बलात्कार कर के लड़कियों का खून कर देता है।
योगी की राह पे येदियुरप्पा – कर्नाटका दंगे कि भरपाई दोषिओं से करेगी सरकार
- साथ ही बताया गया है कि आश्रम में आने वाली लड़कियों का बलात्कार किया जाता है और फिर मार डाला जाता है।
- इसके बाद ‘भक्ति और भ्रष्टाचार’ जैसे टैगलाइन्स देकर बाबा को ज्यादा से ज्यादा बुरा दिखाने की कोशिश होती है।
- जल अर्पण करती महिलाओं से लेकर बाबा के बोलचाल तक, स्पष्ट पता चलता है कि ये हिन्दुओं को बदनाम करने की साजिश है
- ये सीरीज एमेक्स प्लेयर पर रिलीज होगी।
बॉलीवुड में अक्सर पंडितों और साधु-संतों को धोखेबाज और बलात्कारी दिखाया जाता रहा है, जबकि मुस्लिम किरदारों को ईमानदार और देश के लिए मर-मिटने वाला प्रदर्शित किया जाता रहा है। Ashram Web Series