Abhinandan Modi Poster Lahore : यह इसलिए हो रहा है क्योंकि पाकिस्तानी नेता अयाज सादिक ने पाकिस्तान की खौफ में जीने की पोल पट्टी को दुनिया के सामने खोल कर रख दिया वो भी उनकी नेशनल असेंबली में। Abhinandan Modi Poster Lahore
क्यूँ लगे हैं पोस्टर ? Abhinandan Modi Poster Lahore
- कमांडर अभिनंदन वर्धमान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई पोस्टर लाहौर की सड़कों पर देखे जा रहे हैं।
- इन पोस्टरों के जरिए नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता अयाज सादिक पर निशाना साधा गया है।
- गौरतलब है कि अयाज सादिक ने ही पाकिस्तानी संसद में अभिनंदन की रिहाई को लेकर इमरान खान सरकार की पोल खोली थी।
- अयाज सादिक के निर्वाचन क्षेत्र लाहौर की सड़कों के किनारे लगे इन पोस्टरों को जानबूझकर लगाई गई हैं।
- इसमें ऊर्दू में पीएमएल-एन पार्टी के नेता अयाज सादिक को देशद्रोही करार दिया गया है।
- कुछ पोस्टरों में सादिक को वर्धमान के रूप में दिखाया गया है।
- कई पोस्टरों में उन्हें भारत समर्थक भी बताया गया है। Abhinandan Modi Poster Lahore
लाहौर नहीं लवपुर कहिये – भगवान राम क पुत्र लव ने बसाया था लाहौर शहर
अभिनंदन की रिहाई को लेकर खोली थी पाक की पोल Abhinandan Modi Poster Lahore
- अभिनंदन वर्धमान की रिहाई को लेकर भारत के सख्त रुख पर अयाज सादिक ने शनिवार को बड़ा खुलासा किया था।
- सादिक ने पाकिस्तान की राष्ट्रीय असेंबली में कहा था कि अभिनंदन की रिहाई न होने पर भारत, पाकिस्तान पर हमले के लिए तैयार बैठा था।
- सादिक के इस खुलासे से पाकिस्तान की सियासत में नया तूफान आ सकता है।
पाकिस्थान के शहर “कसूर” को भगवान राम के पुत्र कुश ने बसाया था
- सादिक का यह बयान इमरान खान सरकार में चल रहे तनाव और विवाद की ओर भी संकेत करता है।
- सादिक ने संसद में कहा था कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पीपीपी, पीएमएल-एन और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा सहित संसदीय नेताओं के साथ एक बैठक में अभिनंदन को रिहा करने को कहा था।
- उस वक्त विपक्ष ने अभिनंदन समेत तमाम मुद्दों पर सरकार का साथ देने का वादा किया था।
- सादिक ने बताया था कि विदेश मंत्री ने में कहा था कि अगर पाकिस्तान ने अभिनंदन को नहीं छोड़ा तो भारत, पाकिस्तान पर रात नौ बजे तक हमला करने वाला है।