आये दिनों हिन्दू धर्म पे कोई न कोई गलत टिप्णी करता नजर आ जाता है | इस बारआम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह ने भगवान शिव , ब्रह्म , भगवन राम , युधिष्टर पर कटाक्ष किया था जिस में हिन्दु समाज के लोगो ने आपति जताई थी | AAM AADMI PARTY MLA INSULT HINDUISM
आम आदमी पार्टी के साबका विधायक जरनैल सिंह ने कल फेसबुक के माध्यम से गुरमुखी में एक पोस्ट लिखी , पंजाब के हिन्दू भाईचारे ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया | विरोध देखते ही विधायक को पोस्ट डिलीट करनी पड़ी परन्तु विवाद थमता नहीं नजर आ रहा था । आज आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया ने पार्टी से निकाल बाहर फेंक दिया है ।
क्या पोस्ट थी ?
इस पोस्ट में लिखा था : गरब्वती सीता को घर से निकालने वाला मर्यादा पुरषोत्तम , जुए में पत्नी को हारने वाला युधिष्ठिर धर्मराज , अपनी बेटी पे मोहित होने वाला ब्राह्म, अपने बेटे का सिर धड़ से अलग करने वाला शंकर
सिख समाज को एक मेसेज दिया था “यह” मतलब “हिन्दू” हमारे साथ बहस नहीं कर सकते , अपने अंदर के गधारों को पहचानिए |
धर्मांतरण के खिलाफ बोलने पर सांसद को उनकी ही पार्टी मरवाना चाहती है
हिन्दू समाज में विरोध
पंजाब के हिन्दू समाज ममें बहुत विरोध खड़ा हो गया है , लोगो बनती करवाई कि मांग कर रहे हैं | हमारे बात ” UNITED HINDUS OF PUNJAB ” नामक संस्था के संस्था मंत्री और पेशे से वकील संजीव शर्मा जी से बात हुई उन्होंने बताया कि पंजाब के लोगो में बहुत रोष है हर जिले के DC ऑफिस में इस के खिलाफ कंप्लेंट देने का विचार कर रहे हैं | AAM AADMI PARTY MLA INSULT HINDUISM
जरनैल सिंह का रिकॉर्ड पहले से ही खराब है , इस व्यक्ति ने २००९ में चिदम्बरम जब फाइनेंस मिनिस्टर थे तब जूते फेंके थे |