295A FIR Filled against Punjabi Singers : पंजाब में आये दिनों हिन्दू समाज पर आक्रमण किया जा रहा है | चाहे संतों – हिन्दू लीडरों की हत्या हो , चाहे हिन्दू समाज के देवी देवताओं को अपमानित करने की बात हो | लेकिन कोई भी हिन्दू समाज के साथ नहीं खड़ा होता है | पंजाब में हिन्दू अलप्शंख्यक हैं जिस कारण इनको और दबाया जा रहा है |
पंजाब में पिछले दिनों पंजाबी गायक रंजित बावा ने गाना गा कर हिन्दू समाज के इष्ट ” भगवान शंकर ” और ‘ गौ माता ” पर टिप्पणी की थी जिस से हिन्दू समाज ने तीव्र विरोध किया और रंजित बावा पर 295 A ” धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का पर्चा दाखिल किया था जिसके मध्य नजर रंजित बावा ने आकर माफ़ी विडियो के माध्यम से मांग ली थी | 295A FIR Filled against Punjabi Singers :
उसके बाद तो जैसे कुछ कट्टर पंथीओं ने रंजित बावा का साथ देकर हिन्दू देवी देवतों के खिलाफ खुलकर बोलना शुरू कर दिया था | छोटे छोटे पंजाबी चैनल्स ने हिन्दू लीडर्स को जैसे कटघरे में खड़ा कर दिया था कि FIR करके उन्होंने गलती कर दी है |
इस माहौल को देखते हुए कुछ विफल सिंगर भी अपनी किस्मत अजमाने के लिए हिन्दू विरोधी गाने निकलने लगे थे जैसे ब्रावमी मान ( मोहाली ) , गुरचरन मसाल ( रोहतक , हरयाना ) , रंजीत खान ( संगरूर ) | इन सब को पूर्ण तरीके से एक ” Rehmat TV ” फेसबुक पेज ने समर्थन किया था और जमकर हिन्दू समाज के खिलाफ पोस्टिंग की थी |
इन सभी पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के कारण धारा 295 A , 120 B के तहत पर्चा लुधियाना में दाखिल हो गया है | 295A FIR Filled against Punjabi Singers :
Related Post : देशभर में पंजाबी गायक रंजीत बावा के खिलाफ कानूनी मांग
शिव सेना पंजाब के लीडर ” Rajeev Tondon ” और “Sanjeev Ghanuli” ने इन सभी के खिलाफ पर्चा लुधियाना हैबोवाल कोतवाली में दाखिल करवाया है | ASI सुरेश कुमार ने कहाँ है आरोपियों पर जल्द से जल्द करवाई कि जाएगी |
FIR Copy : New Document(12) 26-May-2020 12-17-12
Ranjit Khan Writer