एक राजा ने दरबार में उपस्थित विद्वानों से प्रश्न किया, संसार में सबसे तेज़ कोन काटता है?
उत्तर में किसी ने कहा मधुमखी तो किसी ने कहा तैतेया , किसी ने कहा बिच्छु लेकिन उसने वृद्ध मंत्री की ओर देखा,जो अब तक मौन भाव से सब का उत्तर सुन रहे थे । अमात्यवर आप कुछ नही कहेंगे ? राजा ने पूछा। महाराज ये सब कह तो रहे है अमात्य ने उत्तर दिया , महाराज ने कहा नही ,ये तो सब सुने-सुनाये उत्तर है। हम कुछ अनुभव की बात सुनना चाहते है। मंत्री ने हाथ जोड़ कर कहा – राजन सच तो ये है की संसार में दो ही सबसे तेज़ काटने वाले है। निंदक ओर चापलूस , निंदक पीछे से काटता है जिसके काटने से आत्मा तिलमिला उठती है तथा चापलूस सामने से काटता है , जिसके काटने से आत्मा अपना होश खो देती है।

Right sir